भारत का उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय अब खेलों की दुनिया में नई पहचान बनाने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने अगले तीन सालों में 1900 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है, जिसका बड़ा हिस्सा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी पर खर्च होगा. सरकार का लक्ष्य है मेघालय को देश का खेलों का हब बनाना.
518 स्पोर्ट्स फैसिलिटी, टैलेंट सर्च पर जोर
राज्य में 518 स्पोर्ट्स फैसिलिटी का निर्माण और अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसमें 50 आर्टिफिशियल टर्फ, 140 ग्रासरूट सेंटर और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर शामिल हैं. इनमें से कई परियोजनाएं ग्रामीण इलाकों में भी हैं ताकि वहां से नए टैलेंट को खोजा जा सके.
देश का पहला फीफा स्टैंडर्ड स्टेडियम
ईस्ट खासी हिल्स जिले के मावखानू फुटबॉल कॉम्प्लेक्स पर 732 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. यहां देश का पहला फीफा स्टैंडर्ड वाला स्टेडियम बन रहा है, जिसकी क्षमता 40,000 दर्शकों की होगी. यह स्टेडियम इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों की मेजबानी करेगा। साथ ही, यहां एक आधुनिक फुटबॉल एकेडमी भी स्थापित की जाएगी.
मेघालय में 2027 तक 50 आर्टिफिशियल टर्फ तैयार करने की योजना है. फुटबॉल की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने “मिशन फुटबॉल 2.0” शुरू किया है. इसके तहत 10,000 से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
STAR प्रोग्राम से खिलाड़ियों को बढ़ावा
सरकार ने STAR (Sports Talent Assessment & Recognition) प्रोग्राम के तहत 24,500 से ज्यादा एथलीटों का मूल्यांकन किया है. इस योजना के तहत स्थानीय क्लबों को अनुदान, कोचों के वेतन और ट्रेनिंग में सुधार, स्किल अपग्रेडेशन कोर्स और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नौकरी की गारंटी दी जाएगी.
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए “मेघालय आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन डायरेक्ट अपॉइंटमेंट पॉलिसी” लागू की गई है. इसके तहत नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
10 से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक कराए
पिछले कुछ वर्षों में मेघालय ने 10 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं, जिनमें इंडियन सुपर लीग, डूरंड कप, एलीट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप और इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन वर्ल्ड कप क्वालिफायर शामिल हैं. इन आयोजनों ने न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दिया।
मेघालय को मिलेगा खेल मानचित्र पर नया स्थान
शिलॉन्ग का जेएन स्टेडियम, पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (तुरा), अम्पति स्टेडियम और जोंगक्षा इनडोर स्टेडियम तेजी से तैयार हो रहे हैं. इनके पूरा होने के बाद खेल पर्यटन, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और नई खेल नीतियां मेघालय को भारत के खेल मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाएंगी.
-------------End----------------