अब ऑफिशियली 'Captain Cool' हुए MS Dhoni... फाइल किया Trademark

ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, धोनी की एप्लिकेशन को केटेगरी 41 के तहत स्वीकार कर लिया गया है.

MS Dhoni
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' फ्रेज के लिए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन फाइल की है. खेल के मैदान पर धोनी के शांत व्यवहार ने उन्हें 'कैप्टन कूल' का नाम दिया जाता है. ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, धोनी की एप्लिकेशन को केटेगरी 41 के तहत स्वीकार कर लिया गया है. 

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदन 5 जून, 2023 को दायर किया गया था, लेकिन इसे इस साल 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में पब्लिशन किया गया था. नियमों के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अब 120 दिनों तक इंतजार करना होगा. अगर इस दौरान कोई भी ट्रेडमार्क पर कोई आपत्ति या विरोध नहीं उठाता है तो धोनी को ट्रेडमार्क दे दिया जाएगा. 

खास केटेगरी के तहत रजिस्टर होता है ट्रेडमार्क 

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक ट्रेडमार्क को एक विशिष्ट केटेगरी के अंतर्गत लागू या पंजीकृत किया जाना चाहिए, जिसमें हर एक केटेगरी गुड्स या सर्विसेज की एक अलग केटेगरी का प्रतिनिधित्व करती है. ट्रेडमार्क फाइलिंग क्लास्फिकेशन की केटेगरी 41 का अर्थ है "शिक्षा; ट्रेनिंग देना; मनोरंजन; खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां." इसी के तहत धोनी ने ट्रेडमार्क फाइल किया है. 

44 साल के हो जाएंगे धोनी 

धोनी अगले महीने 44 साल के हो जाएंगे. उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स फ़्रैंचाइज़ी की कप्तानी की. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण सीज़न से बाहर होने के बाद धोनी को सीज़न के बीच में ही टीम की कप्तानी संभालनी पड़ी. इस महान क्रिकेटर को इस महीने की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई महान मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम अमला सहित सात क्रिकेटरों के साथ 2025 के लिए ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED