Paris Olympic 2024 Day: पेरिस ओलंपिक से आई खुशखबरी, Aman Sharawat ने भारत को दिलाया छठा मेडल

आज भारत की निगाहें अमन सहरावत पर थी. वह भारत के लिए छठा मेडल लेकर आए हैं. बता दें कि अमन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. उनका मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज से था.

Aman Sehrawat Won Bronze Medal (Photo-PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

Paris Olympic 2024 के 14वें दिन अमन सहरावत ने भारत को छठा मेडल दिलाया. नीरज चोपड़ा के बाद सबकी निगाहें भारतीय रेसलर अमन सहरावत पर थी और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. बता दें कि अमन सहरावत का मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ से था और उन्होंने क्रूज़ को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया.

भारत का छठा मेडल

पेरिस ओंलपिक में अमन के इस मेडल के साथ भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है. जिसमें एक सिल्वर और 5 कांस्य पदक शामिल है. बता दें कि कुश्ती में भारत को मिला यह पहला मेडल है. हालांकि कुश्ती में ही विनेश मेडल पाने से चुक गईं. ऐसे में कुश्ती से मिला यह मेडल भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर है. 

एक नजर अमन की उपलब्धियों पर

19th एशियन गेम्स (2023) में ब्रॉन्ज 
सीनियर एशियन चैंपियनशिप (2023) में गोल्ड
U23 वर्ल्ड चैंपियनशिप (2022) में गोल्ड
U23 एशियन चैंपियनशिप (2022) में गोल्ड
U20 एशियाई चैंपियनशिप (2022) में ब्रॉन्ज
रैंकिंग सीरीज ज़ाग्रेब ओपन में गोल्ड (2024)
रैंकिंग सीरीज पोलाक इमरे और वरगो जानोस मेमोरियल (2024 ) में सिल्वर
रैंकिंग सीरीज ज़ाग्रेब ओपन में ब्रॉन्ज (2023)
रैंकिंग सीरीज ज़ौहैर शघेयर में सिल्वर (2022)
रैंकिंग सीरीज यासर डोगू में ब्रॉन्ज (2022)
रैंकिंग सीरीज डैन कोलोव और निकोला पेट्रोव में सिल्वर (2022)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED