आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने की जंग रोमांचक होती जा रही है. मुंबई से हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली है. पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब टॉप पर पहुंच गई.
पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश ने मैच जिताऊं पारी खेली. दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने पंजाब को टॉप-2 का टिकट दिलवा दिया. पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और 184 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.
पंजाब को जीत के लिए 185 रन का टारगेट मिला. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने उसी तरह बैटिंग की, जैसी IPL 2025 में करते आ रहे हैं. पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में मुंबई को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के पास पहली बार आईपीएल जीतने का बड़ा मौका है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए ये मैच बहुत जरूरी था. इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे. मुंबई इंडियंस ये मैच हार गई है. इसलिए अब मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर खेलेगी. अब मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी या गुजरात में से किसी एक साथ होगा.
मुंबई की बैटिंग
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की ओर से रियान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ओपन करने आए. दोनों के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई. रिकेल्टन 27 रन बनाकर यान्सेन का शिकार बने. कुछ ओवरों के बाद रोहित शर्मा का भी विकेट गिर गया. रोहित ने सिर्फ 24 रन बनाए. तिलक वर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव एक तरफ से टिके हुए है. विल जैक्स और हार्दिक पांड्या ने छोटी-छोटी इंनिग्स खेली. जैक्स ने 17 रन और हार्दिक ने 26 रन बनाए. नमन धीर ने आते ही तेजी से रन बनाए. नमन धीर ने 12 बॉल पर 20 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव पारी की आखिरी बॉल पर आउट हुए.
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 184 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने सधी बॉलिंग की. जेमीसन को छोड़कर सभी बॉलर्स को विकेट मिलेगा. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, यान्सेन और विजयकुमार को 2-2 विकेट मिले. हरप्रीत बरार को भी एक विकेट मिला.
सधी ओपनिंग
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 185 रन का टारगेट दिया. पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह आए. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई. प्रभसिमरन इस मुकाबले में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. प्रभसिमरन 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
इसके बाग जोश इंग्लिश आए. इसके बाद तो पूरे मैच की कहानी ही बदल गई. दोनों ने शुरुआत में थोड़ा आराम से खेला. सेट होने के बाद दोनों ने मुंबई इंडियंस के बॉलर्स की अच्छी खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी. इन दोनों की बल्लेबाजी ने मुंबई इंडियंस को मैच में पीछे धकेल दिया.
इंग्लिश-प्रियांश चमके
जोश इंग्लिश और प्रियांश आर्या ने शानदार बैटिंग की. दोनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पंजाब ने 12 ओवर में 120 रन बना लिए. पंजाब का दूसरा विकेट 143 रन पर गिरा. जोश इंग्लिश और प्रियांश के बीच 109 रनों की पार्टनरशिप हुई. प्रियांश 62 रन बनाकर आउट हुए. प्रियांश 35 बॉल पर 62 रन बनाए. इस ताबड़तोड़ पारी में प्रियांश ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
प्रियांश के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लिश का साथ देने आए. एकतरफ से जोश इंग्लिश रन मारते रहे. दूसरी तरफ से कप्तान अय्यर खड़े रहे हालांकि, इंग्लिश मैच को खत्म नहीं कर पाए. जब पंजाब को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, जोश इंग्लिश 73 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार हो गए. इंग्लिश ने पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. इंग्लिश ने 73 रनों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के मारे. इंग्लिश के बाच निहाल वढेरा आए. अय्यर और वढेरा ने पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर ने 16 बॉल पर 26 रन बनाए और वढेरा ने 2 रन बनाए.
किसके साथ भिड़ेगी MI?
प्लेऑफ की चार टीमों में दो टीमों की जगह पक्की हो गई है. पंजाब किंग्स क्वालिफायर्स खेलेगी. वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर खेलेगी. इन दोनों टीमों के साथ कौन भिड़ेगा? ये तय होना बाकी है. 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के बाद सही समीकरण मिल जाएगा.
कल के मैच में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत जाती है तो वो क्वालिफायर्स में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर होगा. वहीं यदि आरसीबी मुकाबला हार जाती है तो वो एलिमिनेटर खेलेगी और गुजरात टाइटंस क्वालिफायर्स में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.