मोहाली एयरपोर्ट पर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का जोरदार स्वागत, पंजाब सरकार के मंत्री रहे मौजूद

वर्ल्ड कप विजेता पंजाब की बेटियां हरलीन देओल और अमनजोत कौर का मोहाली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. ढोल की थाप पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद गुरमीत सिंह मीत मौजूद रहे.

Amanjot Kaur and Harleen Deol reach Mohali
gnttv.com
  • चंडीगढ़,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

महिला क्रिकेट में भारत के लिए पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी खिलाड़ियों, हरलीन देओल और अमनजोत कौर का आज वतन वापसी पर पंजाब सरकार द्वारा यहां शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया गया.

मंत्रियों और विधायकों ने बढ़ाया बेटियों का मान-
इस अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर विशेष रूप से खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे. उनके साथ विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जसवंत कौर और पार्षद सरबजीत सिंह समाणा भी मौजूद रहे. हवाई अड्डे पर जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा ढोल की थाप और फूलों के हार पहनाकर विजेता बेटियों का सम्मान किया गया.

सरकार द्वारा विशेष सम्मान का ऐलान-
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले ही वीडियो कॉल के जरिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी थी. हरपाल सिंह चीमा और मीत हेयर ने कहा कि हमारी इन बेटियों ने न सिर्फ पंजाब, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने घोषणा की कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पंजाब लौटने के बाद पंजाब सरकार द्वारा तीनों खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED