वर्ल्ड कप विजेता बेटियों से सीएम भगवंत मान ने की बात, कहा- आपने इतिहास बना दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वर्ल्ड कप जीतने वाली बेटियों हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन सिंह देओल से वीडियो कॉल पर बातचीत की. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप दिल लगाकर खेलिए, हम सब आपके साथ हैं.

Bhagwant Mann spoke to Harmanpreet Kaur over video call
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय महिला टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन सिंह देओल से वीडियो कॉल पर बात की. मुख्यमंत्री मान ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. भगवंत मान ने कहा कि आप दिल लगाकर खेलिए, हम सब आपके साथ हैं. 

वीडियो कॉल पर बेटियों से की बात-
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश की तीनों बेटियों से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने इन खिलाड़ियों के साथ देर तक बातचीत की. सीएम मन ने कहा कि क्या इस ट्रॉफी को पंजाब नहीं लाया जा सकता. मेरी इच्छा है कि इसकी पंजाब में गेड़ी लगवानी है. हर पंजाबी को इसे छूने का हक है. सभी को पता होना चाहिए कि हमारे पंजाब की शेरनियों ने कमाल किया है.

12 बजे के कैच ने इतिहास बदल दिया- मान
कैप्टन हरमनप्रीत कौर से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपने जो 12 बजे कैच पकड़ना, उससे तारीख नहीं इतिहास बदल दिया. मैं आपसे ये तो नहीं पूछूंगा कि कैसा लग रहा है आपको? आप कहेंगी कि अभी यकीन नहीं हो रहा. टांगें कांप रही हैं. सीएम मान ने कहा कि इससे पहले भी आप सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हम पीछे रह जाते थे. 339 रन का स्कोर चेज करना बहुत बड़ी बात होती है. इससे पहले मैच भी आपका देखा था. आप उसमें भी इमोशनल हो गए थे.

सीएम मान ने हरमनप्रीत कौर से पूछा कि जब आपने शेफाली के गेंदबाजी दी तो क्या आपको पता था कि वो विकेट लेंगी. इसपर हरमनप्रीत ने कहा कि हां, मुझे भरोसा था. वैसे भी क्रिकेट में चांस लेना पड़ता है. उसने 7 बॉल में 2 विकेट ले लिये. श्री चरनी, दिप्ती और ऋचा ने कमाल किया.

पंजाब नहीं लाई जा सकती ट्रॉफी?- मान
सीएम मान ने पूछा कि क्या ट्रॉफी पंजाब नहीं लाई जा सकती. इसपर हरमनप्रीत ने कहा कि ये बीसीसीआई ऑफिस जाएगी. इसपर सीएम मान ने कहा कि हम इसपर बात करेंगे. पंजाब में ट्रॉफी को लाकर गेड़ी लगवानी है. लोग भी इसे छूकर देखेंगे कि हमारी बेटियों की ये उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED