रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां शतक लगाया. कोहली के शतक पूरा करने के बाद रोहत शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कोहली के शतक पूरा होने पर रोहित ने खड़े होकर तालियां बजाई इसके बाद कुछ कमेंट किया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए गए. रोहित शर्मा के बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने चुटीले अंदाज में इसका खुलासा किया कि रोहित शर्मा ने असल में क्या कहा था?
मजाकिया अंदाज में अर्शदीप ने बताया सच-
अर्शदीप सिंह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और रोहित शर्मा के रिएक्शन की सच्चाई बताई है. उन्होंने बताया कि कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अर्शदीप ने कहा कि विराट भाई के शतक के बाद रोहित भाई ने क्या बोला? इसपर मुझे कई मैसेज मिल रहे हैं. इसलिए मैं बता रहा हूं कि रोहित भाई ने क्या बोला था? रोहित भाई ने कहा था कि नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नाडिया पसंद.
ये बताते के बाद अर्शदीप सिंह हंस भी रहे हैं. अर्शदीप के उस मजाकिया अंदाज ने फैंस को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. अर्शदीप के इस जवाब को सुनकर फैंस भी मुस्करा रहे हैं.
कोहली का शतक, रोहित का रिएक्शन-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली ने 120 गेंदों पर शानदार 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. कोहली ने मार्को जानसेन की गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. जब कोहली ने शतक पूरा किया तो ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम खड़े होकर तालियों से स्वागत किया. इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस दौरान रोहित शर्मा भी खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा कुछ कहते हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब अर्शदीप सिंह ने मजाकिया अंदाज में रोहित शर्मा के रिएक्शन के बारे में बताया.
भारत ने 17 रन से जीता मैच-
रांची वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 349 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 135 और रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 60 रन और रवींद्र जडेजा ने 32 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 332 रन पर ऑलआउट हो गई. मार्को जानसेन ने 70 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 और हर्षित राणा ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें: