भारत की दिग्गज टेनिस प्लेयर और 6 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया मिर्जा ने एक नई पहल का ऐलान किया है. इसको 'द नेक्स्ट सेट' नाम दिया है. इसका मकसद भारत की उभरती महिला खिलाड़ियों की पेशेवर मदद करना है. इसका मकसद होनहार खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन और भरोसेमंद सिस्टम बनाना है. इस पहल की शुरुआत टेनिस से होगी.
क्या है इस पहल का मकसद?
ये पहल उन महिला खिलाड़ियों के लिए की गई है, जो बड़े लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर रही है और जिनको प्रोफेशनल खेल की चुनौतियों से निपटने के लिए सही मेंटरशिप और संसाधनों की जरूरत होती है. इस के तहत ना सिर्फ खिलाड़ियों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाना है, बल्कि उनके करियर को बढ़ाने में मदद करना है.
नई पहल के तहत कैसे होगा काम?
इस पहल के तहत दो प्रमुख स्तरों पर का किया जाएगा. पहले लेवल पर इसके तहत सपोर्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा. जिसमें कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर शामिल होंगे. ये एक्सपर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान भी खिलाड़ियों के साथ रहेंगे. ताकी पूरे साल खिलाड़ियों की फिटनेस और रणनीति बनी रहे. ये सुविधा उन खिलाड़ियों को दी जाएगी, जो लगातार इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं.
दूसरे लेवल में विशेष टेनिस कैंप आयोजित किए जाएंगे. ये सेशन सानिया मिर्जा की अकादमी में होंगे और ये खुद सानिया मिर्जा की अगुवाई में होंगे. इन कैंप्स में खिलाड़ियों के तकनीकी, शारीरिक और मानसिक पक्ष पर काम किया जाएगा, ताकि उनको एक बेस्ट परफॉर्मर के तौर पर विकसित किया जा सके.
सानिया मिर्जा ने क्या कहा?
इस मौके पर सानिया मिर्जा ने कहा कि 'द नेक्स्ट सेट' मेरे लिए एक बेहद निजी पहल है. अपने करियर के दौरान मैंने खेल में उतार-चढ़ाव को बहुत करीब से देखा है. सही समय पर सही मार्गदर्शन और मेंटरशिप से खिलाड़ी में कितना बदलाव हो सकता है. मैं ये अच्छी तरह से जानती हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टेनिस में बहुत प्रतिभा है. अगर उनको सपोर्ट सिस्टम मिले तो हमारी खिलाड़ी बड़े सपने देख सकती हैं और इंटरनेशनल लेवल पर मजबूती से प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं. यह पहल अगली पीढ़ी के लिए मजबूत रास्ता तैयार करने की मेरी कोशिश है.
ये भी पढ़ें: