हरभजन बोले- UAE की विकटों पर तुरुप का इक्का साबित होंगे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती

आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शिरकत की. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच और दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अपनी राय रखी. हरभजन सिंह का कहना है कि यूएई की पिचों पर वही टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी जिसके स्पिनर्स सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करेंगे.

हरभजन सिंह
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • सलाम क्रिकेट 2021 में पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर
  • हरभजन बोले- स्पिन गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत की बड़ी दावेदार

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले के पहले से ही खेल प्रेमियों के बीच माहौल गर्म हो गया है. आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शिरकत की. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच और दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अपनी राय रखी. हरभजन सिंह का कहना है कि यूएई की पिचों पर वही टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी जिसके स्पिनर्स सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करेंगे. यहां की कंडीशन भारत की तरह है. 

हरभजन बोले- स्पिन गेंदबाजों पर होगा दारोमदार 

हरभजन सिंह का कहना है कि यहां की विकटों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. भारत टॉस जीतकर अगर 170 रन बनाता है तो उे मुकाबले को जीतने में काफी आसानी होगी. लेकिन अबुधबी की विकटों पर स्कोर 180 तक जा सकता है. लेकिन शारजाह की पिच पर ऐसा संभव नहीं है. लेकिन भारतीय टीम के पास ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो किसी भी विकटों पर शानदार प्रदर्शन करने की ताकत रखते हैं. इसलिए पहले मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है. 

युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती मौका मिलना चाहिए 

हरभजन सिंह ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोधी बल्लेबाजों ने उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है. हरभजन ने बताया कि  कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी आईपीएल 2021 के यूएई लेग में इसलिए सफल हुआ, क्योंकि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन बॉलिंग की. 

अक्षर पटेल भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में हैं 

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया ने इस बार कई स्पिनर्स को चुना है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती इस बार टीम इंडिया का हिस्सा हैं. साथ ही अक्षर पटेल भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में हैं.  

 

 

Read more!

RECOMMENDED