US Open 2025: 8 साल में पिता से ली ट्रेनिंग, 20 साल में जीता पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब

6 फीट 4 इंच लंबे भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता है. आयुष ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में कनाडा के खिलाड़ी ब्रायन यांग को 47 मिनट में हराकर खिताब जीत लिया.

Ayush Shetty (Photo/PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन 2025 में पुरुष सिंगल्स चैंपियन बने हैं. आयुष का ये पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब है. उन्होंने फाइनल में कनाडा के तीसरे वरीय खिलाड़ी ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया. आयुष ने 47 मिनट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही 20 साल के आयुष करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

आयुष ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चोऊ टिएन चेन के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक यादगार जीत हासिल की थी.

यांग के खिलाफ तीसरी जीत-
यांग के खिलाफ आयुष की तीसरी जीत है. इससे पहले इस साल की शुरुआत में मलेशिया और ताइपे ओपन में भी कनाडा के इस खिलाड़ी को 2 बार हराया था. यह भारत के लिए इस सीजन का पहला वर्ल्ड टू खिताब है. उन्होंने भारत का विदेश में टाइटल जीतने का 406 दिन का सूखा खत्म किया.

8 साल की उम्र में खेलना किया शुरू-
आयुष का जन्म 3 मई 2005 को कर्नाटक के करकला के पास सनूर में हुआ. आयुष शेट्टी ने 8 साल की उम्र में पिता से प्रेरित होकर बैंडमिंटन शुरू किया था. पिता ने ही आयुष की शुरुआत ट्रेनिंग दी थी. आयुष ने करकला और मैंगलोर में कोच सुबाष और चेतन से ट्रेनिंग ली. 12 साल की उम्र में उनकी फैमिली बेंगलुरु आ गया. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग ली. अभी भी वो प्रकाश पादुकोण की अकेदमी में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके साथ ही वो बेंगलुरु के रेवा यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी की पढ़ाई भी कर रहे हैं.

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में मेडल-
आयुष शेट्टी ने साल 2023 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में लकड़ों की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. आयुष ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. वो 31वें स्थान पर हैं. 

उन्होंने साल 2021 में डेनमार्क यूनियर इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी. इसके साथ साल 2023 में ओडिशा मास्टर्स सुपर 100, साल 2023 में बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज और साल 2024 में डच ओपन में उपविजेता रहे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED