Virat Kohli County Cricket: इंग्लैंड की इस टीम से खेलेंगे विराट कोहली? टेस्ट रिटायरमेंट के बाद मिला ये बड़ा ऑफर, जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

भारतीय स्टार विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को काउंटी चैंपियनशिप का ऑफर मिला है. काउंटी टीम ने विराट कोहली को शामिल करने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है.

Virat Kohli Test Cricket (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
  • अब सिर्फ वनडे खेलते देखेंगे विराट कोहली

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय स्टार विराट कोहली ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है. टी-20 के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज शुरू होगी. विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को इंग्लैंड में खेलने का बड़ा ऑफर मिला है. काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने विराट कोहली को काउंटी में खेलने पर दिलचस्पी जताई है. विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है. हालांकि, विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे.

विराट कोहली ने टेस्ट से 12 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले है. कोहली ने टेस्ट में 9,230 रन बनाए. विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े. विराट कोहली के काउंटी में खेलने से भारत को फायदा होगा.

काउंटी खेलेंगे विराट?
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया. कोहली ने टेस्ट संन्यास को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट जारी किया. इसमें कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम से रिटायरमेंट की घोषणा की. कोहली ने इसमें फर्स्ट-क्लास करियर को लेकर कोई जिक्र नहीं किया. अब काउंटी की इंग्लिश टीम ने विराट कोहली के खेलने में दिलचस्पी दिखाई है.

मिडिलसेक्स अपने घरेलू मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलता है. इसे वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने के लिए इस्तेमाल करता है. मिडिलसेक्स की ओर से इस मैदान पर आईपीएल में कोहली के पूर्व साथ एबी डिविलियर्स भी खेल चुके हैं. डिविलियर्स 2019 में टी-20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के लिए खेले थे. इस समय केन विलियम्सन मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे हैं. अब ये इंग्लिश टीम विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

मिडिलसेक्स के साथ डील
विराट कोहली ने टेस्ट और टी-20 से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन वो बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं. बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में घरेलू टी-20 प्रतियोगिताओं में खेलने की परमिशन नहीं देता है. कोहली विदेशी टी-20 लीग में नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, विराट कोहली काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक कप में खेल सकते हैं.

अगर मिडिलसेक्स विराट कोहली से डील कर लेता है तो इस टीम का मिडिल ऑर्डर शानदार हो जाएगा. केन विलियमसन और विराट कोहली एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की राइवलिरी एक बार फिर देखने को मिलेगी. जेम्स एंडरसन इस सीजन में लंकाशायर का हिस्सा है. इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और जहीर खान जैसे शानदार खिलाड़ी काउंटी खेल चुके हैं.

भारत को होगा फायदा
विराट कोहली ने 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले सरे के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन कोहली कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे. गर्दन की चोट की वजह से कोहली काउंटी  में नहीं खेल पाए थे. विराट कोहली अगर काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हैं तो इससे भारतीय टीम को फायदा होगा. विराट कोहली टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

भारतीय टीम लंबे समय तक वनडे मैच नहीं खेलेगी. ऐसे में कोहली किसी भी पेशेवर क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहेंगे. क्रिकेट न खेलने से कोहली की वनडे में भी फॉर्म गिर सकती है. कोहली अगर लगातार क्रिकेट खेलते रहते हैं तो विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप में होने से भारतीय टीम काफी मजबूत होगी. काउंटी चैंपियनशिप में कोहली के होने से भारतीय टीम को फायदा ही होगा.

Read more!

RECOMMENDED