क्रिकेट विश्व कप को लेकर अहमदाबाद में सुरक्षा के खास इंतजाम...3,500 पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात, हर तरफ ड्रोन से होगी निगरानी

गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान मोटेरा इलाके में नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में 3,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस ने पांच मैच दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है.

World Cup 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. पहला मैच अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इसकी वजह से मैदान की तरफ जाने वाली सड़क बंद रखने को लेकर एक अधिसूचना पुलिस की तरफ से जारी की गई है. इसके अलावा 3,500 से अधिकपुलिसकर्मियों को सुरक्षा बंदोबस्त में लगाया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
क्रिकेट विश्व कप को लेकर पुलिस की तैयारियों के बारे में हमने अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक से बात की. दरअसल आतंकी संगठनों द्वारा अहमदाबाद के कुछ नागरिकों को धमकी भरे कॉल आते रहे है. ऐसे में पुलिस विभाग की तरफ से की गई तैयारियों पर जी. एस. मलिक ने कहा कि, किसी की धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पहला मैच देखने विदेश से भी दर्शक आए हैं. मैदान में मोबाइल के अलावा दर्शक सिर्फ झंडा ले जा सकेंगे. मैदान और बाहर की तरफ पुलिस बंदोबस्त रहेगा. 3 एडिशनल कमिश्नर, 13 डीसीपी, 18 ACP समेत PI, PSI,पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 500 होमगार्ड को भी पॉइंट दिये गये हैं. पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरा के साथ तैनात रहेगी. मैदान के बाहर की तरफ ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वोड, वज्र वाहन भी मैदान में रहेगा.

शांति से मैच देखने की अपील
अहमदाबाद शहर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि है. उसके अगले दिन 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. इस मैच को लेकर लोगो में देश भक्ति का माहौल बनता है, जिसके लिये लोगो से अपील है कि शांति से मैच देखें. कुछ इलाको में जरूरत के मुताबिक पुलिस फोर्स लगाई जाएगी. सोशल मीडिया में भी निगरानी रखी जाएगी. किसी भी अफवाह से समस्या ना हो, उस पर नजर रहेगी.

(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED