गोवा में आज से 37वें नेशनल गेम्स की शुरूआत होने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम गोवा के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे. गोवा में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. आज से शुरु हो रहे ये गेम्स 9 नवंबर तक चलेंगे. इन गेम्स में करीब 10 हजार एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 43 गेम्स खेले जाएंगे. गेम्स के लिए 28 अलग अलग वेन्यू तय किए गए हैं. सभी जगहों पर खिलाड़ियों की सुरक्षा और सहूलियत का पूरा इंतजाम कर लिया गया है.
The 37th National Games is going to start in Goa from today. Prime Minister Modi will inaugurate it this evening at Pandit Jawaharlal Nehru Stadium in Goa. National Games are being organized for the first time in Goa. Watch the Video to know more.