नोएडा की अदिति राणा ने साउथ कोरिया में हुई एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस सफलता में उनकी माँ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अदिति ने महज 4 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी। कोविड के दौरान बाधा आने पर भी उनकी माँ ने उन्हें हिम्मत दी। अदिति के कोच ने उन्हें रोलर डर्बी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। रोलर डर्बी के लिए एक महिला कोच की आवश्यकता थी, जिसके बाद अदिति की माँ ने खुद कोच बनने का निर्णय लिया।