एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सेलेक्टर्स ने 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इस टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा हैं। संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप और रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।