पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics) में सिल्वर जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है. नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू अब बढ़कर करीब 330 करोड़ रुपए हो गई है. उन्होंने इस मामले में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) को पीछे छोड़ दिया है. नीरज के अलावा मनु भाकर(Manu Bhaker) और कुश्ती में 50 किलो के वेट कैटेगरी में फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश(Vinesh) की भी एंडोर्समेंट फीस बढ़ी है.