ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के खिलाफ 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट लिए है. 18 साल के स्ट्रेकर ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के रिकॉर्ड को तोड़ा.
Australian cricket team's young fast bowler Tom Strecker created history in the semi-finals of the Under-19 Cricket World Cup 2024. He took 6 wickets for 24 runs in 9.5 overs against Pakistan.