बूडापेस्ट(Budapest) में भारत ने चेस ओलंपियाड(Chess Olympiad) में इतिहास रच दिया है. भारतीय शतरंज इतिहास की एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गए है. चेस ओलंपियाड ओपन कैटेगरी में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता है. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की इस जीत में डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी की अहम भूमिका है.