चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने का जश्न मेरठ में पारूल के गांव में भी मनाया गया. अब हर किसी की जुबान पर बस पारुल का ही नाम है. पारूल चौधरी की इस कामयाबी से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पारुल चौधरी मेरठ के दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव की रहने वाली है. पारुल के पिता कृष्ण पाल सिंह किसान है और माता राजेश देवी हाउसवाइफ हैं. पारुल के पिता कृष्ण पाल अपनी बेटी के कामयाबी से काफी खुश हैं और मिठाई खिलाकर, ढोल बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. आलम ये है कि पारुल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
The celebration of winning gold in the Asian Games being played in China was also celebrated in the village of Parul in Meerut. Parul Chaudhary is a resident of the Eklota village in the Daurala area of Meerut. Watch the Video to know more.