खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 14 मेडल अपने नाम किये. खासकर कुश्ती में जिस तरह से तीन भारतीय पहलवानों ने अपना दम दिखाया हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अगर बात मेडसल टैली की करें तो भारत 49 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है. भारत ने अब तक 17 गोल्ड 13 सिल्वर 19 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. वही तीसरे नंबर पर कनाडा और पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड है.
The Commonwealth Games 2022 ninth day was the best for India. Saturday proved to be very auspicious for India. Indian players won 14 medals while performing record breaking.