फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रॉड्रिक्स ने सगाई कर ली है. जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इंगेजमेंट रिंग दिखाकर इसकी पुष्टि की है. करीब आठ साल तक साथ रहने और पांच बच्चों की परवरिश करने के बाद इस जोड़े ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. जॉर्जिना की इंगेजमेंट रिंग की कीमत पर काफी चर्चा हो रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, अंगूठी में एक ओवल शेप डायमंड और दो छोटे रत्न जड़े हैं.