भारत को 20वां गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीता. शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका-हरिंदरपाल ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 2-0 से हराया.
India has won the 20th gold medal. Deepika Pallikal and Harinderpal Singh won gold medals in mixed doubles squash. Top-seeded Deepika-Harinderpal defeated the second-seeded Malaysian pair 2-0 in the final match. Watch the Video to know more.