इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने काउंटी चैंपियनशिप में खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल वो काउंटी चैंपियनशिप के एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए. काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 मैच में ससेक्स और लेस्टरशर का मैच खेला जा रहा था, जिसमें ससेक्स के लिए खेल रहे ओली रॉबिन्सन ने एक ही ओवर में 43 रन दे दिए. इस ओवर में रॉबिन्सन ने 3 नोबॉल भी फेंकी.
In This Video, England's fast bowler Ollie Robinson has made a bad record in the County Championship. In fact, he became the bowler who conceded the most runs in an over in the County Championship.