वडोदरा की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला. मौका था टीम इंडिया की विश्व कप जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या के घर लौटने का. पांड्या ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में पांड्या ने आखिरी ओवर में 16 रनों का बचाव करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. यही वजह है कि हार्दिक जब अपनी जन्म भूमि पहुंचे तो पूरे शहर ने दिल खोलकर उनका ग्रैंड वेलकम किया.
There was a huge crowd on the streets of Vadodara. It was the occasion of the return of Hardik Pandya, the hero of Team India's World Cup victory. Pandya had performed brilliantly against South Africa in the final match.