बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत से 444 रन आगे है. शुक्रवार को दूसरे दिन स्टंप्स पर भारत ने बगैर नुकसान के 36 रन बना लिए. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं.
Australia is 444 runs ahead of India in the fourth Test of the Border-Gavaskar Trophy. At stumps on the second day on Friday, India scored 36 runs without loss. Captain Rohit Sharma 17 and Shubman Gill are unbeaten on a personal score of 18 runs.