महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की दो खिलाड़ियों, दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी ने जगह बना ली है. दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ियों को मात दी. यह पहली बार है जब चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की दो खिलाड़ी आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में चाहे दिव्या देशमुख जीतें या कोनेरू हम्पी, ट्रॉफी भारत के नाम ही होगी. जैसा कि कहा गया है, "कोई भी हारेगा लेकिन ट्रॉफी तो भारत के पास ही आएगी" यह मुकाबला जॉर्जिया में खेला जा रहा है. पिछले कुछ सालों में शतरंज में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है. विश्वनाथ आनंद और गुकेश जैसे खिलाड़ियों ने भारत का मान बढ़ाया है. अब पूरे देश की निगाहें इस ऐतिहासिक फाइनल पर हैं.