आज एशियन गेम्स का 13वां दिन है और भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी के साथ भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. अबतक 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 95 पदक जीते हैं.
India beat Japan by 5-1 to win gold medal at the Asian Games. With this team qualified for the Paris Olympics.