हांगझोउ एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. आज भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, तीरंदाजी में हाथ आजमा रहे हैं.भारत अब तक एशियन गेम्स के शुरुआती 9 दिनों में कुल 60 मेडल हासिल कर चुका है. जिसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं..लेकिन आज सबकी नजरें क्रिकेट मुकाबले पर हैं.जहां भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जा रहा है.भारत ने एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है.
India advanced to the semi-final of men’s cricket in the Asian Games 2023 after beating Nepal by 23 runs in the quarter-finals at the Pingfeng Campus Cricket Field in Hangzhou. Watch the Video to know more.