हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है.ये गोल्ड निशानेबाजों ने दिलाया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ये मेडल हासिल हुआ है.ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 अंक हासिल किए. इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल की टीम इवेंट में चीनी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. चीनी खिलाड़ियों ने बाकू विश्व चैम्पियनशिप ये रिकॉर्ड बनाया था.
India got its first gold medal in the 19th Asian Games being played in Hangzhou. This gold has been won by the shooters. Watch the video to know more.