Snowball Fight Japan: जापान में 35वीं सालाना स्नोबॉल फाइट हुई. बर्फबारी के दौरान अपने लोगों को एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती करते हुए जरूर देखा होगा..लेकिन जापान के निगाता प्रिफेक्चर के उओनुमा में तो बाकायदा स्नोबॉल फाइट का आयोजन होता है...जिसमें इस बार 120 टीमों ने हिस्सा लिया. माइनस तापमान में बर्फ की 10 फीट मोटी चादर के ट्रैक के ऊपर इस अनोखे खेल में शामिल लोगों का जोश औऱ जुनून देखने लायक होता है...बहुत से लोग तो इस खेल में नंगे बदन हिस्सा लेते हैं. यह खेल snowballs की गोलाबारी का ही है..लेकिन इसमें हिस्सा लेने का उत्साह इसे दिलचस्प बना देता है...खास बात ये है कि इसमें आमने-सामने मुकाबला कर रही दो टीमों के बीच जीत-हार का मुकाबला केवल 2 मिनट में हो जाता है.