महेंद्र सिंह धोनी खेल के मैदान पर नहीं होते हैं तो वो ज्यादातर समय अपने शहर रांची की सड़कों पर ड्राइविंग से जुड़े शौक को पूरा करते दिखते हैं. उनके पास लग्जरी गाड़ियों का इतना लंबा चौड़ा कलेक्शन है कि उनको अपने 7 एकड़ के एक फार्महाउस में उनको अच्छी तरह से रखने के लिए गैराज बनवाना पड़ गया. लाखों दिलों पर राज करने वाले धोनी के पास लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां भी हैं.
Captain Cool MS Dhoni is celebrating his 42nd birthday on July 7. In this video, we take a look at his car collection.