वाशिंगटन के इमराल्ड डाउन्स में एक अनोखी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यह चैंपियनशिप डायनासोर को समर्पित थी, जिसमें प्रतिभागियों ने डायनासोर का रूप धारण कर दो अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इस आयोजन में टायरेनोसॉरस रेक्स का गेटअप पहने हुए 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल थे.