भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से T20 सीरीज़ का आग़ाज़ होगा.इसका पहला मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.ये मुक़ाबला भारतीय समय के मुताबिक़ शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव करेंगे.5 मैचों की ये सीरीज़ 3 दिसंबर तक खेली जाएगी.
The T20 series between India and Australia will start on Thursday. Its first match will be played in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. This match will start at 7 pm Indian time. Watch the Video to know more.