अगले महीने शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे टीम इंडिया के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एडिडास ने पोस्ट किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. इस जर्सी में बड़ा बदलाव ये हुआ है कि कंधों पर तीन सफेद धारियों की जगह भारतीय तिरंगे के तीन रंगों वाली डिजाइन बनाई गई है. इसके साथ ही, सीने के बाईं ओर बीसीसीआई के लोगो के साथ दो स्टार बने हैं जो भारत के दो वर्ल्ड कप जीतने का प्रतीक हैं.
BCCI has shared a video for the ODI World Cup starting next month, which was posted by Team India's official kit sponsor Adidas. In this video, all the players including Rohit Sharma and Virat Kohli are seen wearing new jerseys. The big change in this jersey is that instead of three white stripes on the shoulders, a design of three colors of the Indian tricolor has been made. Along with this, on the left side of the chest, there are two stars along with the BCCI logo which symbolize India's two World Cup wins.