महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के बाद अब उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में हुआ है. 'छोटा पैकेट, बड़ा धमाका' के रूप में जाने जाने वाले वैभव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम पाया, और उस टिप्पणी को भी गलत साबित किया जिसमें कहा गया था 'तू तो भाई अभी छोटा सा बच्चा है' वैभव सूर्यवंशी के लिए यह चयन एक सपने का हकीकत में बदलना है.