भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है. यह मैच किंग कोहली का 100वां टेस्ट होगा. ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह मैच खास है. अगर कोहली अपने 100 वें टेस्ट में कमाल कर देते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी. इस मौके पर सचिन ने विराट से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए. देखें.
The first Test of the two-match series against Sri Lanka will be Virat Kohli's 100th Test match. With this, he will become 12th Indian cricketer to play 100 Test matches. Sachin Tendulkar shared a heart-warming message over Kohli's 100th Test. Watch.