विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. फैंस को उम्मीद है कि, दूसरे दिन यशस्वी दोहरा शतक जड़ देंगे.
The second test match is being played between India and England in Visakhapatnam. By the end of the first day's play, India had scored 336 runs at the loss of 6 wickets. Batting brilliantly for India, Yashasvi returned unbeaten after scoring 179 runs.