दुकान से किराना खरीदना हो, या फिर ऑटो-रिक्शा वाले को पैसे देने हों या फिर किसी फाइव-स्टार होटल की बुकिंग करनी हो. भारत में आज लगभग हर कोई UPI का इस्तेमाल करता है. बस मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कीजिए, पिन डालिए और पेमेंट हो गया. न कोई खुल्ले-पैसों का झंझट न कोई कटे-फटे नोटों की दिक्कत.
अक्टूबर 2025 तक भारत में करीब 49.10 करोड़ लोग UPI को रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना चुके हैं. लेकिन जब बात विदेश यात्रा की आती है, तो हर जगह यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब कई देशों ने भारतीय यात्रियों के लिए UPI पेमेंट्स को हरी झंडी दे दी है. इसका फायदा यह होगा कि दूसरे देश में जाकर सबसे पहले तो करेंसी एक्सचेंज की दिक्कत दूर हो जाएगी. चलिए बताते हैं कि किन-किन देशों में अब आपका UPI काम करेगा:
भूटान 2021 में BHIM ऐप के ज़रिए UPI अपनाने वाला पहला देश बना था. यहां भारतीय यात्री अब सीधे क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं. खास बात यह है कि इससे छोटे-छोटे कस्बों में भी डिजिटल पेमेंट का चलन तेज़ी से बढ़ा है.
फरवरी 2024 में पेरिस के एक शानदार समारोह में UPI की लॉन्चिंग हुई. वर्तमान में कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह सुविधा उपलब्ध है, लेकिन कई फ्रेंच बैंक अब UPI से क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसफर भी करने लगे हैं.
मॉरीशस में फरवरी 2024 से UPI भुगतान शुरू हुआ. यहां के स्थानीय स्टोर और सेवाप्रदाता सीधे भारतीय बैंक खातों से भुगतान ले सकते हैं. इससे छोटे व्यापारियों के बीच डिजिटल पेमेंट को बड़ी ताकत मिली है.
2024 में नेपाल ने Fonepay प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए UPI को अपनाया. भारतीय पर्यटक अब होटल, रेस्तरां और रोज़मर्रा की सेवाओं का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. इससे स्थानीय कारोबारियों को भी फायदा हुआ है.
2023 में UPI ने सिंगापुर की PayNow प्रणाली से हाथ मिलाया. अब खुदरा खरीदारी से लेकर P2P (व्यक्तिगत) ट्रांसफ़र तक, सबकुछ आसानी से किया जा सकता है. कई फिनटेक ऐप भारतीयों को सिंगापुर में सीधे बिल भुगतान की सुविधा भी देते हैं.
श्रीलंका में चुनिंदा व्यापारियों के पास UPI की सुविधा उपलब्ध है. इससे यात्रियों को कैश बदलने या ATM चार्ज देने की ज़रूरत नहीं पड़ती, क्योंकि भुगतान सीधे भारतीय खाते से हो जाता है.
दुबई और अबू धाबी में भारतीय पर्यटक अब सीधे UPI से शॉपिंग कर सकते हैं. खासतौर पर शॉपिंग फेस्टिवल और लग्ज़री आउटलेट्स में यह काफी लोकप्रिय है. यहाँ रह रहे भारतीय प्रवासी भी रेमिटेंस (धन प्रेषण) के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं.
ताज़ा साझेदारी के तहत Qatar National Bank (QNB) ने UPI को अपने पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों पर सक्षम किया है. अब भारतीय यात्री क़तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ड्यूटी-फ्री दुकानों में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं.