दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. तमाम कंपनियां इसका इस्तेमाल करने लगी हैं. एआई से नौकरियों पर खतरा भी मंडराने लगा है. अमेरिका की मल्टीनेशनल निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने AI को लेकर एक ऐसा फैसला किया है, जिससे इंजीनियरिंग सेक्टर में हचलच मच गई है. गोल्डमैन सैक्स ने एक AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब दी है. इतना ही नहीं, बैंक ने ये भी ऐलान किया है कि बाद में इनकी संख्या को बढ़ाएंगे.
क्या है AI इंजीनियर डेविन?
गोल्डमैन सैक्स ने जिस AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी दी है. उस डेविन (Devin) नाम दिया गया है. ये AI इंजीनियर लगातार काम कर सकता है. ये ब्रेक भी नहीं लेता है. इतना ही नहीं, कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्रमोशन की भी मांग नहीं करेगा. एआई इंजीनियर के आने से इंजीनियरिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसकी संख्या और भी बढ़ाएंगे.
AI डेविन को किसने बनाया?
एआई इंजीनियर डेविन को लंदन के एक स्टार्टअप ने तैयार किया है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स के मुख्य सूचना अधिकारी मार्को अर्जेंटी ने बताया कि एआई इंजीनियर हमारे नए कर्मचारी की तरह काम करेंगे.
AI इंजीनियर से कंपनी को क्या फायदा?
AI इंजीनियर के आने से गोल्डमैन सैक्स के कामकाज पर बड़ा असर पड़ेगा. इससे कामकाज में बड़ा बदलाव आएगा. अभी कंपनी में 12 हजार डेवलपर्स काम कर रहे हैं. लेकिन AI इंजीनियर डेविन के आने से कंपनी के काम में तेजी आएगी. कंपनी का कहना है कि डेविन पिछले एआई टूल्स के मुकाबले प्रोडक्टिविटी 3-4 गुना बढ़ा सकता है.
एआई पुराने कोड को अपडेट करने का काम भी करेगा. जबकि इंजीनियर इस तरह के काम नहीं करना चाहते हैं. इसे बोझिल काम मानते हैं. लेकिन एआई इंजीनियर इसे आसानी से पूरा करेगा.
किसको होगा नुकसान?
AI इंजीनियर के आने से इंजीनियरिंग सेक्टर में चिंताएं बढ़ेंगी. इंजीनियर्स की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगेगा. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि एआई के आने से अगले 3 से 5 साल के भीतर दुनियाभर में 2 लाख नौकरियां खत्म हो सकती हैं. नियमित कोडिंग और रिसर्च के काम एआई खुद कर लेगा, इससे इस सेक्टर में काम करने वाले लोगों की नौकरियों पर खतरा बढ़ेगा.
दुनियाभर में कंपनियों की AI पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. इससे बेरोजगारी बढ़ने का खतरा बढ़ने लगा है. हालांकि एआई के आने से कामकाज में तेजी आएगी और समस्याओं का समाधान जल्द होगी.
ये भी पढ़ें: