प्राइवेसी पर निगरानी रखने वाली संस्था ने Apple पर लगाया 70 करोड़ रुपये का जुर्माना, पर्सनलाइज्ड ऐड के जरिए IPhone यूजर्स को किया जा रहा था टारगेट

CNIL का कहना है कि iOS 14 में मौजूद यह सेटिंग्स बिना यूजर के कंसेंट के फोन में मोबाइल Apps इंस्टॉल्ड कर देता था और यूजर की पहचान करके उसे एडवर्टिजमेंट्स के जरिए टारगेट किया जाता था. हालांकि, Apple ने CNIL द्वारा लगाए गए इस जुर्माना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वो इसके खिलाफ अपील करेगी.

CNIL has fined Apple
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • एप्पल पर जुर्माना क्यों
  • ब्राजील में फोन के साथ चार्जर न देने के कारण भी कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है.

फ्रांस की गोपनीयता निगरानी संस्था CNIL ने अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल पर 8.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. CNIL ने कंपनी पर एप्पल ऐप स्टोर में ऐड पर्सनलाइजेशन के लिए जुर्माना लगाया है. CNIL ने एक बयान जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि iPhone के "सेटिंग्स" आइकन में एडवर्टाइजमेंट टारगेटिंग बाय डिफॉल्ट ही उपलब्ध है. यूजर प्राइवेसी पर निगरानी रखने वाली संस्था ने 2021 में यूजर द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर यह फाइन लगाया है. फोन में यह सेटिंग्स iOS के पुराने वर्जन (iOS 14) में मौजूद थी. हालांकि, यह ऑप्शन डिवाइस के फंक्शन के लिए अनिवार्य नहीं है. 2021 के एक मामले को लेकर CNIL ने Apple पर जुर्माना लगाया है.

एडवर्टिजमेंट्स के जरिए यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश

CNIL का कहना है कि iOS 14 में मौजूद यह सेटिंग्स बिना यूजर के कंसेंट के फोन में मोबाइल Apps इंस्टॉल्ड कर देता था और यूजर की पहचान करके उसे एडवर्टिजमेंट्स के जरिए टारगेट किया जाता था. हालांकि, Apple ने CNIL द्वारा लगाए गए इस जुर्माना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वो इसके खिलाफ अपील करेगी. इससे पहले यूरोपीय यूनियन ने भी Meta खास तौर पर Facebook और Instagram पर 390 मिलियन यूरो यानी लगभग 3,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इनपर भी यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऐड के जरिए टारगेट करने का आरोप लगा था.

पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों को रिपोर्ट करने की च्वॉइस

एप्पल ने कहा है कि उन्होंने पूरी तरह से यूजर के पास विज्ञापनों को पर्सनलाइज्ड और रिपोर्ट करने की च्वॉइस दी है. ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी एक प्राइवेसी अपडेट है जिसे ऐप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए दिया है. यह अनचाहे ऐप और थर्ड पार्टी वेबसाइटों की ट्रैकिंग से खुद को बचाने का विकल्प देता है. इसके अलावा ब्राजील में फोन के साथ चार्जर न देने के कारण भी कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें, एप्पल ने iPhone 12 series के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है. आईफोन 14 सीरीज को भी बिना चार्जर ही लॉन्च किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED