Apple का iPhone 14 की लॉन्च होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इसके फीचर्स को लेकर नए-नए लीक्स सामने आ रहे है. एक नई लीक के अनुसार iPhone 14 में 5 नए फीचर्स हो सकते है. हम यहां पर iPhone 14 में कथित तौर पर आने वाले पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
एस्ट्रो फोटोग्राफी मोड: Apple का लॉन्चिंग इवेंट 7 सितंबर को होने जा रहा है. Apple के लॉन्चिंग इवेंट से पहले iPhone 14 सीरीज को लेकर एक नया लीक सामने आया है. इस लीक के तहत iPhone 14 में एस्ट्रो फोटोग्राफी मोड हो सकता है. जिससे लोग रात में आसानी से आसमान की तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे. Apple लीकर मैक्स वेनबैक ने पिछले साल दावा किया था कि iPhone 13 एस्ट्रो फोटोग्राफी मोड आ सकता है, लेकिन जब iPhone 13 लॉन्च हुआ तो उसमें ऐसा कोई फीचर नहीं था. आपको बता दें कि सबसे पहले Google Pixel 4 में एस्ट्रो फोटोग्राफी मोड देखने को मिला था.
सैटेलाइट कनेक्टिविटी: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले Apple iPhone 14 सैटेलाइट कनेक्टिविटी हो सकती है. इसकी मदद से iPhone यूजर्स इमरजेंसी में इसकी मदद से लोगों से संपर्क कर सकेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फीचर iMessage में दी जाएगी. कैलिफ़ोर्निया स्थित शोध फर्म टेलीकॉम, मीडिया और फाइनेंस एसोसिएट्स के सैटेलाइट संचार सलाहकार टिम फरार के तरफ से दावा किया गया है कि Apple iPhone पर आगामी उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल स्टार के साथ साझेदारी कर सकता है. हालांकि Apple की तरफ से इसपर कोई पुष्टि नहीं किया गया है.
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले: एंड्रॉयड फोन में सालों से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता रहा है. लेकिन आपको बता दें कि Apple iPhones में अभी तक ये फीचर देखने को नहीं मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 14 में ये फीचर आ सकता है. दरअसल फीचर Apple वॉच 5 और नए मॉडल्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पेश किया गया है. जिसे देखते हुए Apple iPhones में भी ये फीचर आ सकता है. इस फीचर के बारे में बता दें कि उनके लिए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले स्क्रीन पर समय या नोटिफिकेशन दिखाता है, भले ही फोन लॉक हो. इस फीचर के मदद से फोन को चालू किए बिना सूचनाएं देखना आसान हो जाता है.
बेहतर होगा सेल्फी कैमरा: ET News मॉड्यूल की रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone के फ्रंट कैमरे को और भी बेहतर करने जा रहा है. जो iPhone 14 में दिख सकता है. iPhone 14 का फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट मोड और वीडियो कॉल में बेहतर डेप्थ-ऑफ-फील्ड के लिए बेहतर अपर्चर के साथ आ सकता है. वहीं अगर iPhone 14 के फ्रंट कैमरे की क्वालिटी में बेहतर होती है तो इसकी कीमत 100 डॉलर तक महंगी हो जाएगी.
पिछले के मुकाबले बेहतर होगा कैमरा: iPhone का कैमरा काफी बेहतरीन होता है. कैमरे की क्वालिटी को Apple iPhone 14 के साथ और भी अपग्रेड करेगा. जिसमें शानदार लो-लाइट परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाएगा. एक लीक के अनुसार आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स 48MP का कैमरा होने वाला है. इन फीचर्स की पुष्टि 7 सितंबर को iPhone 14 की घोषणा के बाद हो पाएगी.