चीन ने एक बार फिर तकनीक के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत साबित की है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के बाद अब चीन ने एनर्जी सेक्टर में बड़ी छलांग लगाई है. हाल ही में बर्लिन में आयोजित इनोवेशन फॉर ऑल (IFA) कॉन्फ्रेंस में चीन की कंपनी Bluetti ने दुनिया का पहला सोडियम-आयन पोर्टेबल पावर स्टेशन लॉन्च किया. इसे खास नाम दिया गया है, ‘पायनियर ना’ (Pioneer Na). इसे लेकर विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह चलता-फिरता बिजली घर है, क्योंकि यह कई डिवाइस को एक साथ चार्ज और पावर सप्लाई करने में सक्षम है.
पोर्टेबल पावर स्टेशन क्या है?
आसान शब्दों में कहें तो यह एक पोर्टेबल रिचार्जेबल बैटरी है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे लैपटॉप, मोबाइल और छोटे घरेलू उपकरणों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका वजन लगभग 16 किलो है और इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अक्सर यात्रा करते हैं या ठंडे इलाकों में रहते हैं.
पावर स्टेशन की पावर और परफॉर्मेंस
इसमें 900 watt-hour की क्षमता मौजूद है. सामान्य स्थिति में यह 1500 वाट तक आउटपुट देता है. इसमें मौजूद ‘पावर लिफ्टिंग मोड’ इसे और खास बनाता है, जिसमें यह 2250 वाट तक पावर सप्लाई कर सकता है. यह मोड ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपकरणों जैसे हीटर के लिए बेहद उपयोगी है. इसके अलावा, यह 1900 वाट तक सोलर चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को लगभग 4000 बार चार्ज किया जा सकता है.
ठंडे मौसम के लिए रहेगा खास
इस पावर स्टेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बेहद ठंडे इलाकों में भी शानदार काम करता है. यह -15 डिग्री सेल्सियस पर चार्ज हो सकता है. -25 डिग्री सेल्सियस में भी बिजली देने की क्षमता रखता है. यहां तक कि -10 डिग्री सेल्सियस पर भी यह 60% तक चार्ज हो सकता है. यही वजह है कि Bluetti ने इसे खासकर ठंडे इलाकों में घूमने वाले और वहां रहने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है.
सोडियम-आयन बैटरी, क्यों है खास?
अब तक ज्यादातर डिवाइस में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल होता था, लेकिन Pioneer Na में कंपनी ने सोडियम-आयन बैटरी का उपयोग किया है. सोडियम लिथियम से सस्ता और अधिक उपलब्ध है. यह ठंडे मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसमें आग लगने या फटने का खतरा बेहद कम है. हालांकि, इसकी एनर्जी डेंसिटी लिथियम से थोड़ी कम होती है, इसी कारण यह बैटरी थोड़ी भारी और बड़ी बन जाती है.
क्यों है यह पावर स्टेशन खास?
इस पावर स्टेशन को कई मायनों में भविष्य की तकनीक कहा जा सकता है. यह पर्यावरण के अनुकूल है. यह सुरक्षित और टिकाऊ है. यह ठंडे इलाकों में भी ऊर्जा की कमी नहीं होने देता. यात्रा, कैंपिंग और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद उपयोगी है.