अगर आपका स्मार्टफोन भी रखे-रखे या थोड़ा सा इस्तेमाल करने से एकदम गर्म हो रहा है तो ये आपके लिए परेशानी भी बन सकता है. सबसे पहले तो हमे जानने की जरूरत है कि फोन जल्दी गर्म क्यों होते हैं. दरअसल, आज के टाइम में हमारे सभी काम फोन पर होते हैं, इसलिए कंपनी भी इसे ज्यादा से ज्यादा एडवांस बनाने की कोशिश करती है. हम जितना फोन यूज करते हैं उतना जल्दी गर्म होने की संभावना है. साथ ही आपके फोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कारण भी यह कई बार जल्द गर्म होने लगता है.
अपने फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मेंटेन रखने के लिए आप कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं, जो आपके फोन को जल्दी गर्म होने से भी बचाएंगे और आपके फोन की लाइफ भी बढ़ेगी. साथ ही आपको फ्यूचर में बैटरी, परफॉर्मेंस और स्पीड में कोई परेशानी नहीं होगी. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे तरीके जिससे आपका फोन जल्दी गर्म नहीं होगा.
अपने फ़ोन को कार में न छोड़ें
गर्मियों के दौरान, एक कार एक ग्रीनहाउस के रूप में काम कर सकती है, जोकि धूप के कारण खिड़कियों से अंदर गंर्मी पैदा कर सकती है. ऐसे में आपकी गाड़ी का टेंपरेचर कई बार बाहर से भी ज्यादा होता है. इसलिए पार्क की हुई गाड़ी में कभी भी अपना फोन न छोड़े.
लंबे समय तक धूप में न रखें फोन
अगर आप ज्यादा देर तक फोन को धूप में रखेंगे तो इसके गर्म होने के साथ ही खराब होने के भी ज्यादा चांस होते हैं. अगर आपके फोन को ऐसी जगह चार्ज करने के लिए छोड़ दिया जाए जहां सीधी धूप हो तो आपका फोन खराब हो सकता है.
जरूरत न होने पर पावर-इंटेंसिव ऐप्स बंद करें
एडवांस फोन में जिस तरह की मल्टीटास्किंग क्षमताएं होती हैं, उनके साथ आपके स्मार्टफोन के बेकग्राउंच में चलने वाले एप्लिकेशन के कारण आपका फोन गर्म हो जाता है. इनमें से कुछ एप्लिकेशन बहुत पावर-इंटेंसिव हो सकते हैं, जो आपके फोन की बैटरी को खत्म कर सकते हैं और साथ ही इसे गर्म भी कर सकते हैं. यह पता लगाने के लिए कि कौन-से ऐप्स ऐसा कर रहे हैं, अपने फ़ोन के बैटरी यूज टूल पर जाकर देखें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज़्यादा बैटरी खत्म कर रहे हैं.
अपने फोन के लिए कूलिंग फैन खरीदें
अगर आप नियमित रूप से गेम खेलते हैं, या हाई परफॉरमेंस डिमांड वाले कामों के लिए इसका यूज करते हैं, तो आपको कूलिंग फैन लेना चाहिए. आजकल, फोन के लिए कूलिंग फैन कई यूज के लिए अलग-अलग डिज़ाइनों में आते हैं.
ज्यादा देर तक न करें चार्ज
अगर आप अपने फोन को बहुत ज्यादा चार्च करते हैं या बार-बार चार्ज करते हैं तो ऐसा मत करिए. अपने फोन को एक बार में पूरी तरह चार्ज कर लीजिए, जिससे आपको बार-बार फोन चार्ज न करना पड़े. इससे आपकी बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है और आपका फोन भी जल्दी गर्म होने लगता है.
ये भी पढ़ें: