Instagram के नोटिफिकेशन न मिलने पर इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो, आसानी से जानें क्या कर रहे हैं आपके करीबी

इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन आपकी किसी पोस्ट पर किसने लाइक किया है या कमेंट किया हुआ है जैसे अलर्टस आप तक पहुंचाते हैं. इसके साथ आपके फेवरेट सेलिब्रिटी या आपके करीब क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी भी बहुत हद तक दे देते हैं. ये आपको इंस्टाग्राम खोले बगैर भी दूसरों तक जोड़े रखता है.

Instagram
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • अपना वाईफाई कनेक्शन चेक करें
  • पुश-नोटिफिकेशन सेटिंग देखें

इस साल इंस्टाग्राम ने अपने एप में कई फीचर्स एड किये हैं जैसे, बायो में सरनेम एड करना, पोस्ट के लाइक्स छिपाना और हाल ही में यूजर के फीड में पोस्ट के ऑर्डर को एडजस्ट करना शामिल  है. हालांकि कई बार जब इंस्टाग्राम अपने एप में कोई अपडेट देता है तो कभी-कभार गड़बड़ हो जाती है. हालिया दिनों में कुछ अपडेट इंस्टॉल करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसमें कई बार यूजर के इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन छिप गए या गायब हो गए थे.  

इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन आपकी किसी पोस्ट पर किसने लाइक किया है या कमेंट किया हुआ है जैसे अलर्टस आप तक पहुंचाते हैं. इसके साथ आपके फेवरेट सेलिब्रिटी या आपके करीब क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी भी बहुत हद तक दे देते हैं. ये आपको इंस्टाग्राम खोले बगैर भी दूसरों तक जोड़े रखता है. हालांकि, कई बार जब हमें इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं तो हम खुद को दूसरों से कटा हुआ महसूस करते हैं. लेकिन इसे ठीक करने के कुछ आसान तरीके हैं…. 

1. अपना वाईफाई कनेक्शन चेक करें

अगर आपका वाईफाई सिग्नल कमजोर है, तो हो सकता है कि इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स काम न करें.  इसमें आपका फ़ीड ठीक से लोड नहीं हो पता है या आपको कई बार नोटिफिकेशन नहीं दिखते हैं. हालांकि, अगर आपका वाईफाई ठीक से काम कर रहा है, तो आपको अपनी सेटिंग चेक करनी चाहिए. 

2. पुश-नोटिफिकेशन सेटिंग देखें 

कभी-कभार फोन और इंस्टाग्राम दोनों पर अलग-अलग सेटिंग्स होने के कारण आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं. इसलिए अपने फोन और एप दोनों पर एप सेटिंग्स की जांच करें. अपने फोन की सेटिंग में, ये स्टेप्स फॉलो करें-

आईफोन पर

-नोटिफिकेशन चुनें

-इंस्टाग्राम ढूंढें, और इसे सेलेक्ट करें 

-नोटिफिकेशन को allow करें और चुनें कि आप किस प्रकार के नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं

एंड्रॉइड पर

-एप्स एंड नोटिफिकेशन चुनें

-एप या एप जानकारी प्रबंधित करें चुनें

-इंस्टाग्राम ढूंढें, और इसे चुनें

-नोटिफिकेशन का ऑप्शन चुनें, और इसे इनेबल कर दें और आपको कैसे नोटिफिकेशन चाहिए वो सेलेक्ट करें 

3. अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें
 
-ऊपरी-दाएं कोने में तीन-डॉट वाले मेनू बार पर टैप करें
 
-सेटिंग्स को हिट करें, फिर नोटिफिकेशन पर टैप करें
 
-वहां से, आप लाइक्स और कमेंट से लेकर डीएम तक किस तरह की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं, इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं 

4. चेक डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स

IPhone और Android दोनों के लिए डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स किसी भी तरह की सूचनाओं को बंद कर सकती हैं. अपने फोन की सेटिंग में अपने डू नॉट डिस्टर्ब ऑप्शन को ढूंढें और अगर आपने गलती से इसे चालू कर दिया है तो इसे बंद कर दें

5. एप अपडेट चेक करें

कभी-कभी किसी एप में बग या गड़बड़ हो जाती है जो उसे ठीक से काम करने से रोकता है. अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर देखें कि आपके इंस्टाग्राम एप को अपडेट की जरूरत है या नहीं. 

6. फोन सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए जांच करें

यदि एप में कोई समस्या है, तो यह संभावित रूप से आपके सॉफ़्टवेयर में दिक्क्त हो सकती है, जिस पर आपका फोन चल रहा है. यदि आपअपने फोन में पुराने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, तो नया Instagram एप धीमा चल सकता है या आपके सॉफ्टवेयर में दिक्क्त आ सकती है. ऐसे में सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि आपके फोन को अपडेट की जरूरत तो नहीं है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED