Cheap Flight Tickets: सस्ती फ्लाइट टिकट का जुगाड़ अब आसान! गूगल लेकर आया नया AI टूल, मिनटों में बताएगा सबसे सस्ता हवाई किराया

गूगल का नया Flight Deals AI Tool केवल फ्लाइट सर्च का तरीका नहीं बदलेगा, बल्कि यह ट्रैवलिंग इंडस्ट्री में भी बड़ा बदलाव ला सकता है. अब ट्रैवलर्स को सिर्फ गंतव्य तय करना होगा, बाकी सबसे सस्ती फ्लाइट खोजने का काम AI पर छोड़ देना है.

Cheap flight tickets
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

अगर आप भी ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और हवाई टिकट की कीमत देखकर अक्सर अपना ट्रिप कैंसिल कर देते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. गूगल ने यात्रियों के लिए एक ऐसा टूल लॉन्च किया है, जो आपकी जेब का बोझ हल्का कर सकता है. नाम है- Google Flight Deals. यह खास AI-पावर्ड सर्च टूल आपके लिए सबसे सस्ती फ्लाइट ढूंढेगा, वो भी आपकी पसंद और शर्तों के हिसाब से.

अभी सिर्फ तीन देशों में लॉन्च

गूगल ने फिलहाल इसे बीटा वर्जन में कनाडा, अमेरिका और भारत में रोलआउट किया है. यानी अगर आप इंडिया में हैं, तो यह टूल आपके लिए लाइव है. हालांकि इसे धीरे-धीरे और देशों में भी पहुंचाने की योजना है.

कैसे करेगा काम?

अब तक फ्लाइट टिकट खोजने के लिए आपको बार-बार तारीख, डेस्टिनेशन और फिल्टर बदलने पड़ते थे. लेकिन इस नए टूल के साथ झंझट खत्म. आपको बस चैट इंटरफेस में टाइप करना है कि आप कैसी ट्रिप चाहते हैं. जैसे- “10 दिन की विंटर ट्रिप किसी ऐसे शहर में जहां अच्छा खाना मिले, सिर्फ नॉन-स्टॉप फ्लाइट चाहिए.” या “स्कीइंग करने जाना है, 1 हफ्ते का ट्रिप चाहिए.”

बस, इतना लिखते ही गूगल का AI खुद आपके लिए बेस्ट फ्लाइट ऑप्शंस और सबसे सस्ते टिकट की लिस्ट निकाल देगा.

Gemini AI की ताकत

गूगल ने बताया है कि यह टूल उनके एडवांस्ड Gemini AI से संचालित होगा. यानी AI आपके मैसेज को समझेगा, आपकी जरूरत के हिसाब से डेटा प्रोसेस करेगा और फिर Google Flights के रियल-टाइम डेटाबेस से सबसे बेहतर डील सामने रखेगा.

किसके लिए है ये टूल?

यह टूल खासकर उन यात्रियों के लिए है, जो तारीख और डेस्टिनेशन को लेकर ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं. यानी अगर आपको सिर्फ घूमना है और आप सस्ते ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए है.

लेकिन अगर आप फिक्स डेट और फिक्स जगह पर जाने की सोच रहे हैं, तो इस AI टूल की लिमिटेड क्षमता वहां आपको थोड़ा निराश कर सकती है.

कहां मिलेगा यह फीचर?

आप सीधे Google Flight Deals वेबपेज पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर Google Flights के टॉप-लेफ्ट मेन्यू से भी इस फीचर तक पहुंच सकते हैं.

हालांकि, अभी कुछ लोगों को वेबपेज काम नहीं कर रहा दिखा है, क्योंकि यह बीटा टेस्टिंग फेज में है.

क्यों खास है यह टूल?

  • अब बार-बार डेट और डेस्टिनेशन बदलने की जरूरत नहीं.
  • AI खुद आपकी पसंद समझकर सबसे सस्ता टिकट दिखाएगा.
  • ट्रैवलिंग का बजट मैनेज करना आसान होगा.
  • नए डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
  • गूगल की रियल-टाइम फ्लाइट डील्स पर आधारित.

गूगल का नया Flight Deals AI Tool केवल फ्लाइट सर्च का तरीका नहीं बदलेगा, बल्कि यह ट्रैवलिंग इंडस्ट्री में भी बड़ा बदलाव ला सकता है. अब ट्रैवलर्स को सिर्फ गंतव्य तय करना होगा, बाकी सबसे सस्ती फ्लाइट खोजने का काम AI पर छोड़ देना है.

Read more!

RECOMMENDED