Google Map: गूगल मैप्स से जुड़ा जेमिनी एआई, जगह खोजना हुआ और आसान.. रीयल टाइम में काम करेगी ऐप

गूगल अब मैप्स को कन्वर्सेशनल बना रहा है. यानी आप बोलकर सवाल पूछ सकते हैं और Gemini AI आपको तुरंत सटीक जवाब देगा. चाहे आपको पास का पेट्रोल पंप ढूंढना हो या अपनी पसंद के मेन्यू वाला रेस्टोरेंट, अब Gemini सब संभालेगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

गूगल ने भारत में गूगल मैप्स यूज़र्स के लिए नए फीचर्स की झड़ी लगा दी है. कंपनी अब अपने पावरफुल Gemini AI को मैप्स में जोड़ रही है, जिससे यात्रा और लोकेशन सर्चिंग का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा. गूगल अब मैप्स को कन्वर्सेशनल बना रहा है. यानी आप बोलकर सवाल पूछ सकते हैं और Gemini AI आपको तुरंत सटीक जवाब देगा. चाहे आपको पास का पेट्रोल पंप ढूंढना हो या अपनी पसंद के मेन्यू वाला रेस्टोरेंट, अब Gemini सब संभालेगा.

AI आपको जगहों के रिव्यू, फोटो और जरूरी जानकारी भी बताएगा और वो भी बिना टाइप किए. गूगल यूज़र्स को Gemini को अन्य ऐप्स से लिंक करने का विकल्प भी दे रहा है, ताकि ड्राइविंग के दौरान इसका उपयोग और आसान हो जाए. यह फीचर जल्द ही Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आने वाला है.

एक्सीडेंट अलर्ट और ट्रैफिक अपडेट
AI अपडेट्स के अलावा, गूगल ने भारत में सड़क सुरक्षा के लिए भी कदम उठाया है. कंपनी अब सरकार के साथ मिलकर एक्सीडेंट-प्रोन एरिया की जानकारी जुटा रही है. जब भी यूज़र इन इलाकों के पास पहुंचेगा, Maps उन्हें पहले से अलर्ट करेगा. यह सुविधा फिलहाल गुरुग्राम, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों में शुरू हो रही है. गूगल अब स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के डेटा के आधार पर हर सड़क की ऑफिशियल स्पीड लिमिट दिखाएगा. शुरुआत मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद से की जा रही है, ताकि यूज़र ओवरस्पीडिंग से बच सकें.

टू-व्हीलर आइकन और वॉइस नेविगेशन में सुधार
दो-पहिया वाहन चलाने वालों के लिए गूगल ने नया फीचर जोड़ा है. अब आप अपने नेविगेशन एरो को टू-व्हीलर आइकन में बदल सकते हैं. साथ ही, अब गूगल मैप्स फ्लायओवर पर भी सटीक वॉइस-आधारित नेविगेशन देगा, जो पहले अक्सर गलत दिशा दिखाता था.

गूगल ने बताया कि बेहतर ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम का फीचर सबसे पहले भारत में Android यूज़र्स को मिलेगा. इस कदम के साथ गूगल ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत उसके लिए एक प्रमुख बाज़ार है. गूगल का यह नया अपडेट न सिर्फ AI का बेहतर इस्तेमाल दिखाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा और यूज़र अनुभव दोनों को अगले स्तर पर ले जाता है. अब गूगल मैप्स सिर्फ रास्ता नहीं दिखाएगा बल्कि आपका स्मार्ट ट्रैवल पार्टनर बनेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED