Google बंद करने जा रहा रास्ता बताने वाला ये पॉपुलर ऐप, क्या आप भी करते हैं इस्तेमाल ? जानिए क्या है वजह

गूगल Street View App को अगले साल बंद करने जा रही है. इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स किसी रास्ते के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए करते हैं. यह ऐप किसी लोकेशन पर पहुंचने में यूजर्स की काफी मदद करता है. बावजूद इसके इस ऐप को बंद किया जा रहा है. चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है.

Google Street View
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • Google Street View App का कम हो रहा है इस्तेमाल
  • अब यूजर्स को Google Maps पर करना पड़ेगा शिफ्ट

इंटरनेट के इस युग में हमें कहीं जाना हो और रास्ता नहीं मालूम हो तब भी हम आसानी से गूगल मैप्स के जरिए वहां पहुंच जाते हैं. यह सब कितना आसान हो गया है. गूगल भी समय समय पर अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए नए एप्लीकेशन लॉन्च करती रहती है. इसी बीच खबर है कि Google अगले साल यानी 2023 में अपनी लोकप्रिय  Street View App को बंद कर देगी. 9To5Google के मुताबिक स्ट्रीट व्यू ऐप 21 मार्च, 2023 को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. गुगल अपने यूज़र्स को Google मैप्स या स्ट्रीट व्यू स्टूडियो में जाने को कह रही है. बता दें कि स्ट्रीट व्यू ऐप को फिलहाल iOS और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन वो क्या वजहें हैं जिसकी वजह से इसे बंद करना पड़ रहा है और यूजर्स को इसके बंद होने पर क्या असर पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं.

क्या है Google Street View App ?

अगर आप किसी खास लोकेशन से जुड़ी रियल टाइम तस्वीरों को देखना चाहते हैं तो वहां से Street View App का काम शुरू हो जाता है. इसके जरिए किसी भी जगह की तस्वीरों को देखा जा सकता है और अन्य तरह की जानकारियां ली जा सकती है. इसकी मदद से लोकेशन पर पहुंचना आसान हो जाता है. मान लीजिए कि आप किसी शहर को इस ऐप पर सर्च करते हैं तो आपको उस शहर का जो फेमस लोकेशन है उसका 3D और 360 डिग्री व्यू ऐप पर दिखने लगेगा.

क्यों किया जा रहा बंद ?  

Google Street View एक लोकेशन डेडिकेटेड App है. गूगल ने करीब 15 साल पहले इसे अमेरिका में लॉन्च किया था और भारत में इसे लॉन्च किए हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं. ऐप को बंद करने की दो वजहें सामने आ रही है. एक तो इस ऐप का इस्तेमाल कम हो रहा है और दूसरा कि कंपनी Google Map में ही स्ट्रीट व्यू फीचर दे रही है. इसलिए अब इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अलग से किसी App की जरूरत नहीं है.

गूगल मैप में ही अब ज्यादा से ज्यादा लोकेशन को जोड़ा जा रहा है. इसके बात यूजर्स के लिए किसी रास्ते को ढ़ूढ़ना न सिर्फ बेहद आसान हो जाएगा बल्कि पहले से ही उस रास्ते और जगहों के बारे में आइडिया लगाया जा सकेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED