ओपनएआई ने अपने बहुचर्चित एआई मॉडल का नया वर्जन चैटजीपीटी 5 (ChatGPT 5) लॉन्च कर लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) की दुनिया में हलचल मचा दी है. चैटजीपीटी 5 ने एक ओर जहां अपने तर्क, रफ्तार और दूसरी खूबियों के चलते सुर्खियां बटोरीं, वहीं इसके कुछ ऐसे फीचर भी थे जो चर्चाओं में कहीं दब गए.
इसके चमकते-दमकते इंटरफ़ेस के नीचे छिपे हुए टूल, चतुर तरकीबें और तेज़ वर्कफ़्लो हैं जो आपके काम करने, निर्माण करने और संवाद करने के तरीके को बदल सकते हैं.
चाहे आप कोई बिजनेस चला रहे हों, कोड लिख रहे हों या सिर्फ AI के बारे में उत्सुक हों, जीपीटी-5 की ये अद्भुत क्षमताएं AI के बारे में आपकी सोच को हमेशा के लिए बदल देंगी. आइए जानते हैं चैटजीपीटी 5 के ऐसे 10 फीचर जो इसे दूसरे मॉडल्स से कोसों आगे पहुंचा देते हैं.
1. कैलेंडर इंटीग्रेशन के साथ 'बना देगा' दिन
GPT-5 की सबसे कम आंकी गई क्षमताओं में से एक है गूगल कैलेंडर के साथ इसका इंटीग्रेशन. आप इसमें अपने दिन भर के काम, मीटिंग के समय और व्यक्तिगत प्राथमिकताएं डाल सकते हैं. इसके बाद चैटजीपीटी आपके पूरे दिन का शेड्यूल इस तरह तैयार कर देगा कि आप अपने दिन का भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे.
मिसाल के तौर पर आप GPT-5 को बताएं कि आपके पास दिन में करने के लिए छह काम, तीन मीटिंग और एक जिम सेशन है. यह मॉडल अपनी रीज़निंग के इस्तेमाल से रिमाइंडर जोड़ेगा, और थकान से बचने के लिए ब्रेक का समय भी सुझाएगा. इस तरह आप अपने दिन का पूरा-पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.
2. टेक्स्ट की तरह तस्वीर को करता है प्रोसेस
GPT-5 टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज को भी प्रोसेस कर सकता है. शायद आप सोच रहे हों कि ऐसा तो पिछले एआई मॉडल भी कर सकते थे, तो जीपीटी-5 में क्या खास है? दरअसल इस नए मॉडल की काबिलियत तस्वीर को समझने के मामले में बाकी मॉडल्स से कई गुना ज्यादा है. आप किसी प्रोडक्ट की फ़ोटो, मार्केटिंग चार्ट या हाथ से लिखा नोट भी अपलोड कर सकते हैं. जीपीटी-5 डेटा की व्याख्या व्यवसाय-संबंधित तरीके से करेगा.
मिसाल के तौर पर, आप अपने किसी नए कैंपेन का एक ग्राफ़ अपलोड कर सकते हैं और जीपीटी-5 रुझानों को इंगित कर सकता है, समस्याओं की पहचान कर सकता है और नई रणनीतियां सुझा सकता है. अगर कोई इंसान मार्केटिंग, एनालिसिस या विज़ुअल्स के साथ काम करता है तो उसके लिए यह फीचर बेहद मददगार साबित होने वाला है.
3. बना सकते हैं नई एआई पर्सनैलिटी
जीपीटी-5 के साथ आप कस्टम एआई पर्सनैलिटी सेट कर सकते हैं. इस एआई असिस्टेंट की टोन, स्टाइल और विशेषज्ञता को आप अपनी मर्ज़ी से सेट कर सकते हैं. यानी जैसे आयरन मैन के पास जार्विस था और स्पाइडर मैन के पास ईडिथ, वैसे ही जीपीटी-5 आपका पर्सनल असिस्टेंट बन सकता है. यह बातचीत के पूरे सेशन के दौरान एक खास विषय का एक्सपर्ट बनकर आपसे बात कर सकता है. चाहे आपको किसी बिजनेस ऐनलिस्ट की सलाह चाहिए हो या कोडर की.
उदाहरण के तौर पर, आप अपना नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं और आपको नफे-नुकसान से जुड़ी कोई सलाह चाहिए तो आप जीपीटी-5 को इससे जुड़ा प्रॉम्प्ट दे सकते हैं. इसके बाद यह एक एक्सपर्ट की तरह ही आपको सलाह देगा.
4. रीयल-टाइम ऑडियो बातचीत
जीपीटी-5 के वॉइस मोड अपग्रेड आपको सीधे एआई से बात करने और रीयल-टाइम में स्वाभाविक, मानवीय प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने की सुविधा देते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपको किसी इंटरव्यू की तैयारी करनी है तो आप जीपीटी-5 को एक इंटरव्यूअर या एचआर मैनेजर की भूमिका निभाने के लिए कह सकते हैं. इसी तरह अगर आपको अपने बिजनेस के लिए नया इनवेस्टमेंट चाहिए और आप एक पिच की तैयारी कर रहे हैं तो आप चैटजीपीटी से किसी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभाने के लिए कह सकते हैं. यह मॉडल सही सवाल पूछकर और मश्वरे देकर आपको उस मौके के लिए तैयार करेगा.
5. तेज़ डॉक्यूमेंट एनालिसिस
अपनी विस्तृत संदर्भ विंडो के साथ जीपीटी-5 एक ही बार में सैकड़ों पन्ने संभाल सकता है. इसका मतलब है कि आप एक लंबा कानूनी कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी रिपोर्ट या नॉवेल अपलोड कर सकते हैं और जीपीटी-5 से सारांश तैयार करने, तथ्य-जांच करने या प्रमुख जानकारियों को उजागर करने के लिए कह सकते हैं. मिसाल के तौर पर, एक वकील पूरी केस फ़ाइल अपलोड कर सकता है और जीपीटी-5 से विसंगतियों या प्रासंगिक उदाहरणों को मार्क करवा सकता है.
6. मल्टी-स्टेप कोडिंग और डिबगिंग
डेवलपर्स अब चैटजीपीटी का इस्तेमाल फुल-साइकिल कोडिंग के लिए कर सकते हैं. कोड बनाने से लेकर उसकी टेस्टिंग करने, बग्स को ठीक करने और रीजन को सरल अंग्रेजी में समझाने तक, जीपीटी-5 सब कुछ कर सकता है. यानी यह नया मॉडल डेटा स्क्रैपिंग के लिए एक पायथन स्क्रिप्ट बनाने, टेस्ट सिनेरियो चलाने और कोड को तब तक रिफाइन करने तक सब कुछ कर सकता है और ऐसा करने के लिए आपको यह करने के लिए हर कदम पर मैन्युअल आदेश भी नहीं देने होंगे.
7. क्रिएटिव कैंपेन सिम्युलेशन
मार्केटर्स, कैंपेन आइडियाज़ बनाने और उनकी टेस्टिंग करने के लिए अब आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे ऐड कॉपी लिखने, टैगलाइन बनाने और यहां तक कि एक खास ऑडियंस की प्रतिक्रियाओं का एनालिसिस करने के लिए कह सकते हैं. यानी कोई भी बड़ा कैंपेन या आइडिया ट्राई करने से पहले आप चैटजीपीटी से एक्सपर्ट ओपिनियन ले सकते हैं.
जीपीटी-5 के रिलीज़ ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. लेकिन इसका सबसे बड़ा टेक-अवे यह है कि यह नया मॉडल आपका पर्सनल एआई असिस्टेंट बन सकता है. अब आपको अपनी कॉर्पोरेट लाइफ में आसानी चाहिए हो या नया बिज़नेस शुरू करना हो, यह मॉडल आपके बेहद काम आने वाला है.