स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. जिसे हम हमेशा अपडेट रखते हैं. इसके लिए हम कुछ वर्षों में एडवांस कैमरा, रैम, डिजाइन, परफॉर्मेंस को देखते हुए नए स्मार्टफोन खरीदते हैं. नया फोन खरीदने पर पुराना फोन हमारे किसी काम का नहीं रहता है. उसका क्या किया जाए ये हम समझ पाते कि इसका क्या करें. हम यहां बता रहे हैं कि आप उस फोन को CCTV कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
सर्विलांस सिस्टम लगवाने में हजारों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन आप इस पैसे को आसानी से बचा सकते हैं वो भी अपने पुराने फोन को CCTV कैमरा बनाकर. मोबाइल फोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए आपको कोई अगल से अटैचमेंट खरीदने की जरूरत भी नही होगी. मोबाइल फोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए उस फोन में कुछ सेटिंग करनी होगी. उसके बाद आपका पुराना फोन CCTV कैमरा बन जाएगा. जिसकी फुटेज को आप कहीं से भी देख सकते हैं.
पहले इंस्टॉल करें सिक्योरिटी कैमरा ऐप
पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से एक सिक्योरिटी कैमरा ऐप इंस्टॉल करना होगा. आपको प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे. लेकिन आपको ऐसे ऐप को सेलेक्ट करना होगा जो आपको क्रॉस-प्लेटफॉर्म फंक्शनैलिटी फंक्शन के साथ ही क्लाउड स्ट्रीमिंग, क्लाउड पर फुटेज स्टोर और मोशन अलर्ट भेजने जैसे फीचर के साथ आता हो. ये सभी फीचर्स के साथ Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप आता है. जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे करें सेटअप
इन सेटिंग को करने के बाद आप अपने पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. इस सेटिंग को करने के बाद उसकी फुटेज देखने के लिए ध्यान रहे कि दोनों ही स्मार्टफोन वाई-फाई या इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा. इसके साथ ही लगातार फोन से फुटेज देखने के लिए आप पावर बैंक या फिर सीधे चार्जर की मदद से ऐसा कर सकते हैं.