जब मौसम अजीब मिजाज हो जाता है, दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड, तो इसका असर हमारे घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी पड़ता है. खासकर फ्रिज पर, जो 24 घंटे लगातार चलता है और सीधा बिजली बिल से जुड़ा होता है. लेकिन कई लोग पूरे साल फ्रिज को एक ही सेटिंग पर चलाते रहते हैं, बिना यह सोचे कि बाहर का तापमान बदलने के साथ फ्रिज की जरूरत भी बदल जाती है. सर्दियों में हवा पहले से ठंडी होती है, ऐसे में फ्रिज को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी गर्मियों में करनी होती है.
अगर सर्दियों में फ्रिज को ज्यादा हाई टेंपरेचर पर चलाया जाए, तो कंप्रेसर पर बेवजह दबाव बढ़ जाता है. इससे न सिर्फ बिजली की खपत बढ़ती है, बल्कि फ्रिज की उम्र पर भी असर पड़ता है. सही टेंपरेचर रखने से खाना ज्यादा समय तक ताजा रहता है, फ्रिज बेहतर तरीके से काम करता है और बिजली की बचत भी होती है.
सर्दियों में कितना रखें फ्रिज टेंपरेचर?
सर्दियों के मौसम में फ्रिज का आइडियल टेंपरेचर 3°C से 4°C के बीच माना जाता है. यह तापमान खाने को सुरक्षित रखने के लिए काफी होता है और फ्रिज पर जरूरत से ज्यादा लोड नहीं डालता. जिन फ्रिज में डिजिटल डिस्प्ले होता है, वहां आप सीधे डिग्री में टेंपरेचर सेट कर सकते हैं.
पुराने फ्रिज में नॉब वाली सेटिंग कैसे करें?
अगर आपके पास पुराना मॉडल है जिसमें नंबर वाला नॉब होता है, तो सर्दियों में उसे 2 या 3 नंबर पर रखना बेहतर रहता है. ज्यादातर फ्रिज में सेटिंग 0 से 5 या 1 से 7 तक होती है, जिसमें बड़ा नंबर मतलब ज्यादा ठंडक. ठंड के मौसम में बाहर का तापमान पहले से कम होता है, इसलिए हाई सेटिंग की जरूरत नहीं पड़ती.
गर्मियों में जब बाहर तेज गर्मी रहती है, तब फ्रिज को आमतौर पर 4 या 5 नंबर पर चलाना सही माना जाता है. लेकिन सर्दियों में वही सेटिंग सिर्फ बिजली खर्च बढ़ाती है और जरूरत से ज्यादा कूलिंग कर सकती है. इस मौसम में 2 से 3 की सेटिंग आमतौर पर काफी होती है.
फ्रिज भरा हो तो सेटिंग कैसे बदलें?
सही सेटिंग तय करते समय यह भी देखना जरूरी है कि आपका फ्रिज कितना भरा रहता है. अगर फ्रिज पूरी तरह भरा रहता है, तो उसे थोड़ा ज्यादा ठंडा रखने की जरूरत पड़ सकती है, जैसे 3 या हल्का सा 4. वहीं अगर फ्रिज में काफी जगह खाली रहती है, तो 2 से 3 के बीच की सेटिंग बिल्कुल सही रहती है.